Library

Welcome To Jamuna Prasad Verma P.G. Arts & Commerce college
पुस्तकालय
सर्वसुविधायुक्त पुस्तकालय हमारे महाविद्यालय को गौरवान्वित करता है ।
पुस्तकालय कार्य समय प्रतिदिन सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक (रविवार एवं शासकीय अवकाश
छोड़कर)
उपलब्ध अध्ययन सामग्री, पुस्तकें, जर्नल्स, पत्रिकाएं एवं समाचार पत्र ।
छात्र/छात्राओं को प्रदायिक पुस्तक 14 दिन के लिए दी जाती है । स्नातक स्तर छात्र/छात्रा को एक बार
में एक पुस्तक और स्नातकोत्तर स्तर की छात्र/छात्रा को एक बार में दो पुस्तकों की पात्रता है ।
अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्राओं को बुक बैंक की पुस्तकें पूरे सत्र के लिए एवं निःशुल्क स्टेशनरी
प्रदान की जाती है ।
प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध हैं ।
शोध छात्र/छात्राएं पुस्तकालय में बैठकर पुस्तकें पढ़ सकते हैं । उन्हें पुस्तकें इश्यु करवाने हेतु रू.
1000/- कॉशन मनी जमा करना अनिवार्य है ।
वाचनालय कक्ष में उत्तम पत्र पत्रिकाएं पढ़ने के लिए उपलब्ध है ।
फोटोकापी सुविधा भी उपलब्ध है ।
ई-लाइब्रेरी सुविधा उपलब्ध है ।

अन्य सुविधाएँ -
पिछले पांच वर्षो के प्रश्न-पत्र ।
पाठ्यक्रम से संबंधित वीडियो कैसेट्स एवं सी.डी. के. संग्रह ।
150 की क्षमता वाला वाचनालय ।

Library Time Table

Sl. No.

Day

Class

Time

1.

Monday

B.A – I

10.30 to 2.00 & 2.30 to 4.30 PM

2.

Tuesday

B.A – II, M.A (Previous, Final) Hindi, English.

10.30 to 2.00 & 2.30 to 4.30 PM

3.

Wednesday

B.A – III, M.A (Previous Final) Geography.

10.30 to 2.00 & 2.30 to 4.30 PM

4.

Thursday

M.A (Previous and Final) Political Science, History, Economics, Sociology  and P.G.D.C.A

10.30 to 2.00 & 2.30 to 4.30 PM

5.

Friday

B.Sc. – I,II,III

10.30 to 2.00 & 2.30 to 4.30 PM

6.

Saturday

B. Com. (I, II, III), B.B.A(I,II,III), M.com (Previous and Final)

10.30 to 2.00 & 2.30 to 4.30 PM

















 
N-List Link