इस महाविद्यालय में भौतिक शास्त्र-विभाग 1989-90 से संचालित है। इस विभाग में स्नातक स्तर पर अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था है। शासन द्वारा इस विभाग में एक सहायक प्राध्यापक, एक तकनीशियन तथा एक परिचारक का पद स्वीकृत है। विभाग में एक प्रयोगशाला तथा एक डार्क रुम प्रायोगिक कार्य हेतु उपलब्ध है। यूजीसी नवीन पाठ्यक्रमानुसार बी एस-सी भाग-एक, दो एवं तीन के लिये पर्याप्त संख्या में उपकरण उपलब्ध है। तीनों कक्षाओं में सीटों की संख्या 80 है। विभाग द्वारा छात्रों के नियमित कक्षाओं के अलावा कुछ विशेष कक्षाएं आयोजित की जाती है जो उनके मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के संबंध में होती हैं। विभागाध्यक्ष के रुप में डॉ. एसएस उपाध्याय, तकनीशियन के रुप श्री डीपी कर्ष एवं परिचारक के रुप में श्री राजकुमार यादव कार्यरत है।