महाविद्यालय में बी.एस.सी. बायो समूह की कक्षा संचालित है, जिसके अंतर्गत प्राणीशास्त्र विषय का अध्ययन अध्यापन कार्य किया जाता है। विभाग के छात्र/छात्राएं शैक्षणिक विषय का कार्यक्रम के अतिरिक्त महाविद्यालय में आयोजित होने वाले अनेक कार्यक्रमों जैसे खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां (इंडोर, आउटडोर) वृक्षारोपण, एन.सी.सी, एन.एस.एस. कैम्प एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेते हैं। प्रयोगशाला में आधुनिक उपकरणों द्वारा प्रायोगिककार्य कराया जाता है।
इस विभाग में डॉ. एल.पी. मिरी-विभागाध्यक्ष, डॉ. रंजू गुप्ता - सहायक प्राध्यापक एवं श्री मोहन लाल पटेल - लैब टेक्नीशियन कार्यरत है ।
उपलब्धियां:
1. डॉ. एल.पी. मिरी,उच्च शिक्षा विभाग प्राणीशास्त्र (स्नातक स्तर) केन्द्रीय अध्ययन मण्डल में विषय विशेषज्ञ |
2. डॉ. एल.पी. मिरी, विभिन्न वेबीनार में ऑनलाइन पद्धति द्वारा जुड़े रहे ।
3. डाॅ. रंजू गुप्ता एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी (महिला इकाई) |
विभाग की सामाजिक गतिविधियाँ :
1. ग्राम अमेरी, जिला - बिलासपुर में विभाग एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सामाजिक जनजागरूकता अभियान का आयोजन दिनांक 31.01.2020 को किया गया, जिसमें ग्रामीणों को प्रदूषण निवारण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।
2. विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा रहवासी बस्ती में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया गया ।