Sociology

Welcome To Jamuna Prasad Verma P.G. Arts & Commerce college

इस महाविद्यालय में समाजशास्त्र-विभाग 1985-86 से संचालित है | इस विभाग में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था है | इस विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों से समाज की विभिन्न समस्याओं पर शोध-कार्य कराया जाता रहा है । विद्यार्थियों के आत्ममूल्यांकन के लिए आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा भी आयोजित की जाती रही है। आज समाजशास्त्र विषय प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतियोगियों की पहली पसंद है । यही वजह है कि इस विषय में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के लिए इंजीनियरिंग तथा साईस के विद्यार्थी हमारे विभाग में प्रवेश लेते है ।

शासकीय जे.पी वर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय का यह समाजशास्त्र विभाग अध्ययन-अध्यापन, शोधकार्य तथा अकादमिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है । यह विभाग अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर का मान्यता प्राप्त शोध केन्द्र है। यह विभाग अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का डीआरसी का भी मान्यता प्राप्त केन्द्र है । इस विभाग का परीक्षा परिणाम इसकी स्थापना काल से ही सर्वोत्तम रहा है |

इस विभाग का परीक्षा परिणाम इसकीस्थापना काल से ही सर्वोत्तम रहा है ।
उपलब्धियां :
डाॅ. के.के. अग्रवाल
1. नया रायपुर 11 अप्रैल 2018 जारी आदेश के अनुसार आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तीन वर्ष के लिए समाजशास्त्रविषय के केन्द्रीय अध्ययन मण्डल रायपुर में सदस्य मनोनीत किया गया ।
2. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय करगीरोड, कोटा, बिलासपुर में प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक पदों पर नियुक्तिके लिए चयन समिति में विषय विशेषज्ञ ।
3. संभाग स्तरीय ऑनलाइन संचालन हेतु नोडल अधिकारी के रूप में कार्य किया गया ।
4. 2019-20 में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में सहायक केन्द्राध्यक्ष ।
5. सत्र 2019-20 में
ऑनलाइन काॅपियों के मूल्यांकन हेतु सहायक केन्द्राध्यक्ष के रूप में कार्य किया गया ।
6. राष्ट्रीय कार्यशाला में संयोजक के रूप में कार्य किया गया ।

डाॅ. एम.के. पाण्डेय
1. राष्ट्रीय कार्यशाला में आयोजन सचिव के रूप में कार्य किया गया ।
2.
ऑनलाइन उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में सहायक केन्द्राध्यक्ष के रूप में कार्य किया गया ।



Sociology Department Faculties


S NoFaculty PhotoFaculty NameQualificationDepartmentDesignationMobile No
1 Dr. Mahesh Kumar PandeyM.A., Ph.D.SociologyAssistant Professor9827971907