शासकीय जे.पी. वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में प्रारंभ से ही अर्थशास्त्र विषय में अध्यापन कार्य संपादित किया जा रहा है । वर्तमान में एक प्राध्यापक एवं तीन सहायक प्राध्यापकों के पद स्वीकृत है। इसमें डॉ. सुनील शर्मा तथा डॉ. किरण एक्का सहायक प्राध्यापक के रुप में कार्यरत है। अर्थशास्त्र विभाग को प्रतिष्ठित बनाने में पूर्व विभागाध्यक्षों का योगदान सराहनीय रहा है।
अर्थशास्त्र विभाग का स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है । विभाग के द्वारा छात्रों के विश्वास को बढ़ाने के लिए अध्ययन-अध्यापन के अलावा अन्य गतिविधियां जैसे - संगोष्ठी, समूह चर्चा, औद्योगिक शैक्षिक भ्रमण तथा अतिथि व्याख्यानों का आयोजन भी किया गया । अर्थशास्त्र विषय की लोकप्रियता एवं बहुआयामी उपयोगिता होने के कारण केवल कला संकाय के छात्र ही नहीं वरन् इंजीनियरिंग का वाणिज्य, फार्मेसी, विज्ञान के छात्र भी स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेकर लाभान्वित होते हैं |
अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक एवं सहा. प्राध्यापक अध्ययन-अध्यापन के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है । जैसे - छात्रसंघ, रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय लोक सेवा योजना, रेडक्रास सोसायटी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालन में तथा विश्वविद्यालय के अध्ययन मण्डल में अपना योगदान प्रदान किया है ।
उपलब्धियां:
1. डाॅ. रंजना गुप्ता, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र अध्ययन मण्डल की अक्टूबर 2020 तक अध्यक्षरही एवं उसके पश्चात् डाॅ. सुनील शर्मा अध्यक्ष के रूप में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।
2. डाॅ. रंजना गुप्ता अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में अक्टूबर 2020 तक समाजविज्ञान संकाय की अधिष्ठाता रहीं।
3. विभाग द्वारा ‘‘वैश्विक मंदी एवं भारत’’ विषय पर राज्यस्तरीय एक दिवसीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
4. डाॅ. सुनील शर्मा, शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय अध्ययन मण्डल के सदस्य हैं ।
5. डाॅ. रंजना गुप्ता द्वारा तृतीय लिंग कल्याण एवं Gender Sensitization समिति के संयोजक के रूप में एक दिवसीय कार्यशाला
का आयोजन किया गया ।