कम्प्यूटर साइंस एवम एप्लीकेशन विभाग
इस महाविद्यालय में बी.एस.सी. कम्प्यूटर साइंस की कक्षाएं स्ववित्तीय योजना के अंतर्गत तथा पी.जी.डी.सी.ए. की कक्षाएं संचालित है |
विभाग में नए कॉन्फ़िगरेशन का कम्प्यूटर प्रायोगिक कार्य हेतु उपलब्द है| प्रयोगशाला कक्ष में स्मार्ट बोर्ड से प्रायोगिक कक्षाएं संचालित कि जाती है|
उपलब्धियां:
1. श्री कौशल बंजारे, सहायक प्राध्यापक (कम्प्यूटर एप्लीकेशन) ने दिनांक 30 जून 2020 से 04 जुलाई 2020 तक पांच
दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेव्हलपमेंट प्रोग्राम में भाग लिया ।
2. श्री कौशल बंजारे, सहायक प्राध्यापक (कम्प्यूटर एप्लीकेशन) ने दिनांक 10 से 21 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन फैकल्टी
डेव्हलपमेंट प्रोग्राम में भाग लिया ।
3. श्री कौशल बंजारे, सहायक प्राध्यापक (कम्प्यूटर एप्लीकेशन) ने संभाग स्तरीय (बिलासपुर संभाग, ऑनलाइन केन्द्रीकृत कक्षा केंद्र शासकीय ई.आर.आर. पी.जी. विज्ञान महाविद्यालय, बिलासपुर ), सत्र 2020-21 ऑनलाइन केन्द्रीकृत कक्षाओं (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय) के आयोजन में तकनीकी समिति के सदस्य के रूप में सक्रिय सहभागिता की।
4. श्री कौशल बंजारे, सहायक प्राध्यापक (कम्प्यूटर एप्लीकेशन) ने संभाग स्तरीय (बिलासपुर संभाग, ऑनलाइन केन्द्रीकृत कक्षा केंद्र शासकीय जे.पी. वर्मा पी.जी. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, बिलासपुर ), सत्र 2020-21 ऑनलाइन केन्द्रीकृत कक्षाओं (कला) के आयोजन में तकनीकी सहायक के रूप में सक्रिय सहभागिता निभाई।
5. श्री कौशल बंजारे, सहायक प्राध्यापक (कम्प्यूटर एप्लीकेशन) ने संभाग स्तरीय (बिलासपुर संभाग, ऑनलाइन केन्द्रीकृत कक्षा केंद्र शासकीय जे.पी. वर्मा पी.जी. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, बिलासपुर ), सत्र 2021-22 ऑनलाइन केन्द्रीकृत कक्षाओं (वाणिज्य) के आयोजन में तकनीकी सहायक के रूप में सक्रिय सहभागिता निभाई।
6. श्री कौशल बंजारे, सहायक प्राध्यापक (कम्प्यूटर एप्लीकेशन), इस महाविद्यालय से आल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन के नोडल अधिकारी है|