सन् 1987 से प्रारंभ वनस्पति शास्त्र विभाग वर्तमान में भी o1 सहायक प्राध्यापक 01 लैब टेक्नीशियन एवं o1 लैब अटेडेन्ट युक्त है। प्रतिवर्ष वनस्पति शास्त्र विषय में बी.एस-सी. बायो के 120 छात्र-छात्रायें प्रवेश प्राप्त करते हैं तथा 30 छात्र माइक्रोबॉयलाजी विषय में प्रवेश लेते है | सत्र 2015-16 में बी.एस-सी. बायो के
छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम निम्नानुसार थे।
1. बी.एस-सी. प्रथम वर्ष - 93.01%
2. बी.एस-सी. द्वितीय वर्ष - 88.60%
3. बी.एस-सी. तृतीय वर्ष - 97.00%
वर्तमान सत्र 2016-17 में बीएस-सी. बायो के छात्र-छात्राओं के द्वारा औषधीय गुणों, मसाले प्रदान करने वाले पौधे तथा परिसर को सौन्दर्य प्रदान करने वाले पौधे रोपे गये जिनकी संख्या कुल 217 रही है । वानस्पतिक उद्यान स्थल अध्ययन, गुणों के वर्णन एवं संरक्षण हेतु छात्र-छात्राओं को विशिष्ट ज्ञान प्रदान करने में लाभदायी होते हैं जिससे परिसर हरा-भरा एवं स्वच्छ पॉलीथीन मुक्त निर्मित होता है । समय-समय पर छात्र-छात्रायें साफ-सफाई एवं पौधे के कचरे से कम्पोस्ड बनाने में सहयोग करते हैं ।